देवास। शासन द्वारा पात्र छात्रों को निशुल्क साइकिल का वितरण किया जाता है । इस वर्ष भी शासन द्वारा पात्र छात्रों को साइकिल का वितरण किया गया। स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक देवास में विद्यालय के पात्र छात्रों को साइकिल का वितरण किया गया। संस्था के साइकिल वितरण प्रभारी शिक्षक मनोहर पटेल ने बताया पांच छात्रों महमूद उजैब ,शादाब पटेल, शुभम, सचिन और आयुष को क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा ,एनसीसी सूबेदार दलजीत सिंह उज्जैन, संस्था प्राचार्य के के मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रों के पालक भी उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा ने कहा कि शासन छात्रों की शिक्षा के लिए हर तरह की सुविधा प्रदान कर रही है ,छात्रों को भी चाहिए कि वह मेहनत करें ,मन लगाकर अध्ययन करें और श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर उपलब्धियां अर्जित करें। प्राचार्य के के मिश्रा ने भी छात्रों को प्रेरक उद्बोधन से संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बेग ने किया एवं आभार अनुज जायसवाल ने माना। इस अवसर पर जन शिक्षक सहज सरकार एवं संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments