शाह शक्ति सामाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बालोदिया ने इंदौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात
देवास। शाह शक्ति सामाजिक संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बालोदिया अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ रविवार को इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुशवाहा से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री बालोदिया ने संगठन विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर श्री कुशवाहा से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की योजना बनाई जा रही है। इंदौर आगमन पर प्रेम बालोदिया एवं उनके साथ पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने पुष्पमालाओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस दौरान देवास जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन के भावी कार्यक्रमों के संबंध में अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुलाक़ात के दौरान श्री बालोदिया को राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी बनाया गया। मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और संगठन के विस्तार को लेकर सकारात्मक दिशा में चर्चा हुई।
0 Comments