देवास। जिले में सहारा इंडिया में निवेश करने वाले हजारों निवेशकों की जमा राशि अभी तक वापस नहीं की गई है। इस मुद्दे को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक आर.बी. भाई पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने सहारा इंडिया के जिला कार्यालय देवास पर भी कई बार आवेदन देकर निवेशकों की राशि शीघ्र लौटाए जाने की माँग की थी, लेकिन अब कार्यालय ही बंद हो गया है। अब निवेशकों को सिर्फ शासन-प्रशासन से ही आस है। श्री पटेल ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र कई लोग शामिल हैं, जिसमें सहारा इंडिया में विश्वास के साथ धनराशि जमा की थी। लेकिन आज दिनांक तक उन सभी को उनकी जमा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। पटेल ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले वर्ष भारत सरकार के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री द्वारा सहारा इंडिया के सभी निवेशकों को उनकी राशि लौटाए जाने की सार्वजनिक घोषणा की थी। साथ ही, सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय की मृत्यु उपरांत यह मामला सर्वोच्च न्यायालय के अधीन है, जहाँ निवेशकों की राशि जमा कराई गई है। आवेदन के माध्यम से श्री पटेल जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि सहारा इंडिया में देवास जिले के सभी निवेशकों को उनकी राशि लौटाने हेतु शीघ्र निर्देश जारी की जाएँ, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।
0 Comments