देवास। मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन एवं देवास जिला फुटबॉल एसोसिएशन देवास के तत्वावधान में सब जूनियर बॉयज अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन महाराज तुकोजीराव पवार स्टेडियम ( ओलम्पिक ग्राउंड) देवास पर किया जा रहा है। शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि दुर्गश अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि, रवि जैन सभापति नगर निगम देवास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी जयवीर सिंह भदौरिया थे। अतिथियों का स्वागत सुभाष शर्मा पूर्व महापौर, बिद्युत मालाकर ने किया। सभापति रवि जैन ने कहा कि फुटबॉल खेल ऐसा खेल है जिसमें आखिरी समय तक निर्णय बदल सकता है इसलिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। खेल अधिकारी जयवीर सिंह भदौरिया ने खिलाडियों को खेल भावना से खलने के लिए कहा। खेल में दिमाग और शक्ति दोनों का उचित इस्तेमाल ही जीत का मंत्र है। दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि खेल में कभी किसी की हार नहीं होती हमेशा या तो जीत होती है या फिर सीख होती है जिससे अच्छे खिलाड़ी का निर्माण होता है। मैच की शुरूआत से पहले अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया एवं फुटबॉल को किक कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से मदन सिंह धाकड़, अभिमन्यु पाटील, अजय अग्रवाल, नितिन आहूजा, विजेंद्र राणा, अच्युतानंद मालाकर, शैलेन्द्र सांगते, संदीप वर्मा, हेमेंद्र निगम उपस्थित रहेे।
पहला मैच नीमच एवं रतलाम के बीच खेला गया जिसमें नीमच ने रतलाम को 05-00 से हराया। मैच में नीमच की ओर से सुशील सुरा ने 04 गोल किए एवं मोहम्मद अली ने एक गोल किया। रतलाम ने कई कोशिश की लेकिन कोई भी गोल नहीं कर सके।
दूसरे मैच रायसेन एवं देवास जिला के बीच मैच खेला गया जिसमें रायसेन ने देवास को 07-00 से हराया। रायसेन की ओर से दो गोल आयुष परिहार ने एवं एक एक गोल पुलकुश शिंदे, हुस्सैनुद्दीन, पार्थ धुर्वे, गीतांश सिंह नेगी एवं अथर्व बलवंशी ने किया। संचालन सुनील बाजपेयी ने किया एवं आभार मदन सिंह धाकड़ ने माना।
0 Comments