हरियाली अमावस्या पर बच्चों को दी पर्यावरण संबंधी जानकारी
चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजनदेवास। शासकीय प्राथमिक विद्यालय इटावा में आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्रदान कि गई । पश्चात छात्रों से पर्यावरण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर छोटा होने से गमलों में पौधारोपण किया गया। परिसर में पीपल, बरगद,नीम, गुलमोहर एवं पारिजात के जो पौधे रोपे गए थे जो अब वृक्ष बन गए हैं इन वृक्षों से किस तरह हमें लाभ मिलता है स्वयं छात्रों को अनुभव करवाया गया कि जब तेज धूप लगती तो किस तरह इन वृक्षों के नीचे बैठकर आप सब मध्यान्ह भोजन करते हैं, सभी छात्रों को बताया गया कि अपने आस-पास खाली भूमि पर पेड़ लगाए और उनकी बड़े होने तक सुरक्षा भी करें ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी श्रीमती रेखा शर्मा, रेखा कुलकर्णी, ज्योति व्यास,रेखा योगी, किर्ती कुंभकार, लता मिश्रा, पंकज शुक्ला के साथ ही विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षिका रुखसाना सिद्धकी विशेष रूप से उपस्थित रहीं एवं उनके द्वारा चित्रकला में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा मिठाई वितरित की गई ।
0 Comments