देवास जिले की शिव्यांशी को आयुष्मान भारत निरामयम योजना से मिला नव जीवन
-------
आयुष्मान भारत निरामयम योजना से देवास की शिव्यांशी के दिल का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
देवास/17 जुलाई 2025 मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया की देवास जिले के विकासखण्ड टोंकखूर्द के एक गांव की शिव्यांशी जिसकी उम्र 4 माह बच्ची की सच्ची कहानी है जिसे भारत सरकार की महत्ती आयुष्मान भारत निरामयम योजना से शिव्यांशी के दिल का एक प्रायवेट अस्पताल में निः शुल्क ऑपरेशन हुआ ओर बच्ची को नव जीवन मिला अब पूर्ण स्वस्थ होकर परिजन के साथ घर में खुशियों की किलकारी बिखेर रही है।
नन्हीं शिव्यांशी उम्र 4 माह को आगनवाडी सहायिका श्रीमति शांता बाई ने दिनांक 03.02.2025 को टोंकखुर्द एनआरसी मे भर्ती कराया गया भर्ती के समय शिव्यान्शी अति कुपोषण की श्रेणी में थी भर्ती उपरान्त परीक्षण शिवायांशी का हिमोग्लोबिन 8 ग्राम था मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीमति माया कल्याणी की सतत निगरानी में बच्ची का उपचार हुआ तत्पश्चात् आर.बी.एस.के. टीम के चिकित्सक डॉ मीनाक्षी शर्मा व डॉ राजेश नागर द्वारा शिव्यांशी का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया गया स्वास्थ्य परीक्षण के दोरान शिव्यांशी सम्भावित हृदय रोग से ग्रसित लगी, जिसके पश्चात बच्ची को उचित जाचॅ उपचार हेतु परीक्षण के लिए जिला हस्तक्षेप केन्द्र जिला चिकित्सालय देवास मे डीईआईसी केंद्र में मेनेजर श्रीमति ज्योति अहिरे के पास रेफर कर भेजा गया। केंद्र के माध्यम से जिला चिकित्सालय देवास मे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर.सी.वर्मा द्वारा बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कर जन्म जात हृदय रोग से ग्रसित होना बताया गया ।
सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक के निर्देश पर आयुष्मान भारत निरामयम योजना अन्तर्गत तत्काल डीईआईसी केंद्र में मेनेजर ज्योति अहिरे द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शिव्यांशी को उचित निः शुल्क उपचार हेतु राजश्री अपोलो हास्पिटल इन्दौर भेजा गया, राजश्री अपोलो हास्पिटल इन्दौर मे दिनांक 05 अप्रेल 2025 को शिव्यांशी के दिल का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन पश्चातृ शिव्यांशी पूर्णतः स्वस्थ्य है शिव्यांशी का प्रति 15 दिवस मे फॉलोअप टोंकखुर्द एनआरसी मे पदस्थ फीडींग डिमोस्टेटर श्रीमति सरिता रघुवंशी एंव एएनएम सपना यादव द्वारा किया गया। शिव्यांशी के पुर्णतः स्वस्थ्य होने पर परिजनो द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवजी सहित जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक अधिकारी व समस्त कर्मचारियों को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।


0 Comments