Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नशे से दूरी है ज़रूरी” — देवास पुलिस का जनजागरूकता अभियान बना जन आंदोलन

नशे से दूरी है ज़रूरी” — देवास पुलिस का जनजागरूकता अभियान बना जनआंदोलन

देवास:मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है । इसी कड़ी में देवास जिले में भी पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में यह अभियान वृहद स्तर पर प्रारंभ किया गया है, जो नशे के विरुद्ध एक ठोस सामाजिक संदेश बनकर उभरा है । अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के नेतृत्व में किया जा रहा है । जिले के समस्त अनुभाग—देवास, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद एवं डीएसपी (एल-आर) में एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण द्वारा यह जनजागरूकता अभियान सुनियोजित रूप से चलाया जा रहा है ।
   अभियान के चौथे दिन 18 जुलाई 2025 को  पुलिस लाइन देवास में आयोजित परेड के दौरान 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु सामूहिक शपथ ली । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में निरंतर कार्य करते रहने का आह्वान किया ।
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूरी केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारे समाज के भविष्य की रक्षा करने की जिम्मेदारी है । यदि आपके आसपास कोई नशे की चपेट में है अथवा नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त किसी गतिविधि की जानकारी हो, तो निडर होकर पुलिस को सूचित करें । आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । देवास पुलिस समाज को सुरक्षित,स्वस्थ और प्रगतिशील बनाने के लिए प्रतिबद्ध है* ।
यह अभियान केवल एक पुलिस गतिविधि नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है—जिसमें हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। देवास पुलिस सभी नागरिकों से आग्रह करती है कि इस मुहिम का हिस्सा बनकर “नशे से दूरी है ज़रूरी” जैसे संकल्प को जनमानस में स्थापित करें और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...