कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित,,
कलेक्टर श्री सिंह ने ऋण वितरण योजनाओं की समीक्षा कर लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के दिए निर्देश,,
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसान 31 जुलाई तक कराएं
देवास : [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश केवलरमानी, हितग्राही मूलक योजना वाले विभाग, उद्योग विभाग, कृषि, मत्स्य पालन, सहकारिता, उद्यानिकी, एनआरएलएम, आरसेटी सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख एवं विभिन्न बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही ऋण वितरण योजनाओं की समीक्षा कर वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कामधेनु योजना का संचालन किया जा रहा है, जो बहुत अच्छी योजना है। बैंक प्रियोरिटी में रखकर कार्य करें। सरकार की पीएमएफएमई योजना का लाभ दे। पीएमएफएमई और पीएमईजीपी दोनों का लाभ दे। बैंक ज्यादा से ज्यादा ऋण स्वीकृत कर हितग्राहियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दें। कृषि से संबंधित यंत्रों के लिए ऋण स्वीकार करें, नरवाई प्रबंधन के लिए उपयोग आने वाले यंत्र हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रोटावेटर के लिए ऋण दें। सभी सभी के बैंक अकाउंट खोले गए है। जिसमें लिए आधार बेस्ड पेमेंट हो रहा है। आधार बेस्ड स्कीम हेतु बैंक खाते से आधार और पेन कार्ड को लिंक करने के लिए शिविर लगाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने एलडीएम को निर्देश दिए कि जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के क्लेम के लिए जिले में पॉलिसी बनाये। बैंक किसी का बीमा करते हैं तो उसकी पर्ची सील लगाकर दें, जिससे घर वालों को भी पता रहे की बीमा है। एलडीएम नवाचार करें जिससे परिणाम दिखें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्व सहायता समूह को ऋण स्वीकार करें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्व रोजगार योजनाओं में स्वी्कृत प्रकरणों और लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि सभी विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं में ऋण स्वीकृत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में पूर्व में आयोजित जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने बैंकों को हितग्राही मूलक योजनाओं में ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्वयं सहायता समूह का लिंकेज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवीका मिशन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फुले स्व सहायता विकास समूह योजना, पीएमएफएमई योजना में लम्बित और स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा की और स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की बैंकवार समीक्षा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने पशु डेयरी, मत्स्य पालन और प्रधानमंत्री किसान निधि के लाभान्वित शत प्रतिशत किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्हों ने अटल पेंशन योजना, आरसेटी और वित्तीय साक्षरता केन्द्रों के अंतर्गत प्रगति, स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन, पीएमजेजेबीवाय, पीएमएसबीवाय के आवेदनों की समीक्षा कर सभी बैंकों के प्रमुखों एवं विभाग प्रमुखों को शासकीय योजनाओं के प्रकरणों को समयसीमा में स्वीकृत/वितरित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का निराकरण करें।
बैठक में आरसेटी द्वारा दिये गए प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। साथ ही रेवेन्यू रिकवरी सर्टिफिकेट के संबंध में जानकारी दी गई एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल हुए परिवर्तनों की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक फसल बीमा कार्य किया जा रहा है। जिले के ज्यादा से ज्यादा किसान अपनी फसल का बीमा कराएं।
0 Comments