प्रथम जिला स्तरीय टच एबी चौपियनशिप में किंग जॉर्ज स्कूल देवास के खिलाडि़यों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया
देवास। 27 जुलाई 2025 को श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्पोर्ट्स पार्क, टाटा चौराहा, देवास पर आयोजित प्रथम जिला स्तरीय टच रग्बी चौंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ जिसमें देवास जिले के विभिन्न स्कूलों ने हिस्सा लिया। जूनियर कैटेगरी में खेलते हुए किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल बजरंग नगर, देवास के बालकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं बालिकाओं ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यालय संचालिका अलका कनौजिया ने बताया कि टीम में विराज यादव कप्तान, माध्यम चौहान उप कप्तान पीयूष राठौर, रणवीर सिंह, आशीष अहिरवाल,शरद यादव, जिगर विश्वकर्मा,अश्विन राठौर शामिल थे। चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरेंगे। खेल प्रशिक्षक विशाल सिंह और राजेश सोलंकी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने खिलाडि़यों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
0 Comments