Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

पदोन्नति पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल को भावपूर्ण विदाई, सहकर्मियों ने साझा किए अनुभव

पदोन्नति पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल को भावपूर्ण विदाई, सहकर्मियों ने साझा किए अनुभव
देवास; नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल की पदोन्नति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर होने के उपलक्ष्य में दिनांक 09 जुलाई 2025 को रामाश्रय होटल, विकास नगर, देवास में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात)श्री हरनारायण बाथम,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी सहित समस्त थानाप्रभारी/चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे ।समारोह में मौजूद सभी अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने श्री अग्रवाल के साथ बिताए गए कार्यकाल को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए । उन्होने बताया कि उनका स्वभाव सहज, सहयोगी एवं समाधान केंद्रित रहा है । उन्होंने नेतृत्व के हर स्तर पर टीम को साथ लेकर काम किया,जिससे विभागीय कार्यों में न केवल गति आई,बल्कि समन्वय भी मजबूत हुआ । अपराध नियंत्रण से लेकर जनसंपर्क तक श्री अग्रवाल की कार्यशैली व्यावहारिक और पारदर्शिता पर आधारित रही ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने अपने उद्बोधन में कहा, “श्री दीशेष अग्रवाल एक ऐसे अधिकारी हैं, जिनका कार्य के प्रति समर्पण और अनुशासन हर किसी के लिए प्रेरणा है । वे टीम वर्क में विश्वास रखते हैं और निर्णय लेने से पहले सहयोगियों की राय को महत्व देते हैं। उनके साथ काम करना सहज और सकारात्मक अनुभव रहा।”
श्री दीशेष अग्रवाल ने अपने संबोधन में देवास जिले की जनता, पुलिस बल तथा सभी सहकर्मियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा, “देवास में बिताया गया समय मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण और यादगार अध्याय रहेगा । जो कुछ भी मैंने यहाँ सीखा और किया, वह अकेले संभव नहीं था – यह हम सबकी साझी मेहनत का परिणाम है।”
कार्यक्रम के अंत में श्री अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर भावपूर्ण विदाई दी गई। आयोजन का समापन सौहार्द और सम्मान के वातावरण में हुआ !

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...