देवास। प्रति बुधवार निगम कार्यालय मे होने वाली महापौर जनसुनवाई के तहत 23 जुलाई बुधवार को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के प्रवास पर होने से जनुसनवाई निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी के द्वारा निगम बैठक हाल मे की गई। उपायुक्त के द्वारा नागरिकों से उनकी निगम संबंधि शिकायतों के आवेदन प्राप्त कर शिकायत से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनकी निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसके अन्तर्गत वार्ड 22 मे वैशाली एवेन्यु के रहवासियों द्वारा खाटू श्याम मंदिर के पास सीवरेज के गंदे पानी की निकासी व गार्डन की समस्या के निराकरण करने, सीएनजी पम्प बायपास पर राजोदा क्रासिंग के पास कचरा संग्रहण गाडी नही आने, मीना बाजार एबी रोड के पास के मकान का नामान्तरण नही करने की शिकायतों व अन्य समस्याओं के आवेदन उपायुक्त को दिये गये। जिनका निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर जनसुनवाई के दौरान 15 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण भी उपायुक्त श्री जाफरी के द्वारा निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, उपायुक्त वित्त दिपक पटेल के साथ किया गया। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री पलक श्रीवास्तव, जीवन रावत, राजस्व अधिकारी राम ठाकुर, प्रवीण पाठक, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्दसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे, मुन्ना कुरैशी, विकास शर्मा, विशाल जगताप, उमेश चतुर्वेदी, शेरसिह गोहिल, प्रहलाद चौहान एवं नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
0 Comments