कला गुरु चन्दन द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण
देवास : पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता बुद्धसेन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्रीजी के आहवन में संपूर्ण देश में पौधरोपण अभियान संचालित हो रहा हैं ,पौधे स्वच्छ पर्यावरण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण त्रिवेणी बड़,पीपल,नीम का पौधारोपण राष्ट्रपति पुरस्कृत कला गुरु श्री राजकुमार चंदनजी, वरिष्ठ नागरिक संस्था अध्यक्ष ओ. पी.पाराशर, बुद्धसेन पटेल द्वारा श्रीकेदारेश्वर मंदिर जबाहर नगर में किया गया इस अवसर पर श्रीमती छाया पाराशर, प्रदीप चिंचे,मुकेश जायसवाल, दीप्ति चिंचे, के.सी.चौरे,सीमा चौरे,उमा उपाध्याय,योगेंद्र सोहनी, माया सोहनी, शोभा, प्रजोत, कुश ,आंगन वाड़ी संचालक उमा तिवारी, संतोष मिठारू उपस्थित थे पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल शहर के नागरिको से "एक पेड़ माँ के नाम" लगाने की अपील देवास वासियों से की !
0 Comments