मोहम्मदी चौक में होगा अजीमुशशान हुसैनी इज्तिमा
देवास:आज शनिवार रात्रि 9:00 बजे मोहम्मदी चौक पुराना बस स्टैंड पर हुसैनी इज्तिमा होगा। शहर काजी देवास सीनियर मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब की सरपरस्ती में होने वाले हुसैनी इज्तिमे में अजमेर शरीफ के खादिम ए खास हजरत फरदीन मियां चिश्ती साहब साथ ही आंध्र प्रदेश से पीरे तरीकत सैयद आले मुस्तफा कादरी अली पाशा साहब, यूपी से पीरे तरीकत हजरत सैयद मोहम्मद फैजान अशरफ अशरफी जिलानी साहब , पूर्व सांसद मौलाना ओबेदुल्ला खान आजमी साहब, बुरहानपुर से पीर अब्दुल बाकी बाबा अशरफी साहब ,मौलाना कलीम अशरफ अहमद हबीबी साहब,गुजरात से हजरत अल्लामा मौलाना सैयद महमूद अशरफ अशरफी साहब शिरकत करेंगे। साथ ही देश भर से इस्लामिक विद्वान सम्मिलित होंगे
काजी नोमान अहमद अशरफी साहब मुफ्ती जरीफ अहमद अशरफी साहब की निगरानी में होने वाले अजीमुश्शान इज्तिमे में सैयदना इमाम हुसैन की बारगाह में सबसे बड़ी नियाज़ और फातेहा होगी जिसमें तकरीर के बाद लंगर होगा
सेंट अशरफ फाउंडेशन के सदर जावेद शेख अशरफी बब्बू खान अशरफी सईद खान अशरफी कसिम अहमद अशरफी , आमीन खान, राजा कुरैशी ने इस होने वाले हुसैनी इज्तिमे में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत की गुजारिश की है।
0 Comments