Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अहंकार कम करें, सकारात्मक सोचें और सकारात्मक परिणाम प्राप्त करें -- जिला न्यायाधीश श्री अजय प्रकाश

अहंकार कम करें, सकारात्मक सोचें और सकारात्मक परिणाम प्राप्त करें -- जिला न्यायाधीश श्री अजय प्रकाश मिश्र
 देवास : उत्कृष्ट विद्यालय देवास में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया । इस गरिमामय कार्यक्रम में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय देवास के जिला न्यायाधीश माननीय श्री अजय प्रकाश मिश्र, न्यायाधीश श्री रोहित  श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया ।
श्री मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि- विद्यार्थी अपने विचारों को सकारात्मक बनाएं ,नकारात्मक विचारों को अपने पास ना आने दें ।
शने: शने: अपने अहंकार को कम करते जाएं । छोटी-छोटी बातों से दूसरों के अंदर और स्वयं में भी खुशी ढूंढे । साथ ही उन्होंने कहा कि-समाज में सामाजिक समरसता एवं समानता होना जरूरी है । हर व्यक्ति को निष्पक्ष रहते हुए समाज में अच्छे उदाहरण पेश करना चाहिये । बच्चों को समझाइश देते हुए उन्होंने कहां कि-वे अपने व्यवहार एवं आचरण को अच्छा बनाए रखें, यही आपके व्यक्तित्व को सुंदरता प्रदान करेगा । विद्यार्थी को अपने शिक्षकों और परिवार के वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए । उन्होंने सहज एवं सरल शब्दों में छोटी-छोटी घटनाओं के उदाहरण देते हुए विधिक न्यायालय और उससे जुड़ी हुई धाराओं के संबंध में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अच्छे काम कीजिये, आपको सर्वथा आशीर्वाद ही  मिलना है। आप सदैव दूसरों का सम्मान कीजिए । कार्यक्रम के प्रारंभ में उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर कुमार सोमानी ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे । कार्यक्रम में नीरज कानूनगो, राम कुशवाहा, अलका जैन, कृष्णा मोदी प्रभा शर्मा, जय प्रकाश चौकीकर, विकास जायसवाल, यशस्वी सोनी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन और आभार संतोष वर्मा ने किया ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...