श्रावण सोमवार के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया गया
देवास: सोमवार श्रावण मास के पावन सोमवार के अवसर पर देवास में जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कांवड़ यात्रियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर हृदय से अभिनंदन किया। जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्वल्पहार, पेयजल और विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, देवास, स्वास्थ्य विभाग का अमला और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों के लिए आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं का प्रबंध किया गया। इसके साथ ही, यात्रा मार्ग पर स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। जिला प्रशासन का यह प्रयास श्रावण मास की धार्मिक यात्रा को सुरक्षित, सुगम और यादगार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन भविष्य में भी कांवड़ यात्रियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सहयोग को बनाए रखेगा।
0 Comments