Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

थाना सिविल लाइन की बड़ी उपलब्धि चोरियों का किया पर्दाफाश

थाना सिविल लाइन की बड़ी उपलब्धि चोरियों का किया पर्दाफाश
देवास: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के टी आय हितेश पाटिल जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत अल्कापुरी में शैलेन्द्र कुमार पिता शिवप्रसाद कुमार के घर से दिनांक 09-04-2025 को चोरी की घटना पर से थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 179/2025 धारा 331(4),305(1) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया था। इसी प्रकार चाणक्यपुरी से मोटर साईकिल चोरी की घटना पर से थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 333/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया था। उक्त चोरी की घटनाओ को रोकने एवं आरोपियो की धरपकड हेतू त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्व अधिकारियो के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटना दिनांक से ही आरोपियो की धरपकड हेतू टीम सक्रिय होकर कार्य कर रही थी। टीम सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरो की मदद से आरोपीयो की धरपकड के हरसंभव प्रयास कर रही थी। इसी बीच विश्वसनीय मुखबीर सूचना पर से उक्त प्रकरणो में आरोपी 01. कुशाल पिता मनीष मुकंदे उम्र 19 साल निवासी लक्ष्मण नगर देवास, 02. विशाल पिता महेश परमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम वुडलाई जिला शाजापुर, 03. कार्तिक पिता रामप्रसाद बोडाना उम्र 19 साल निवासी इंद्रानगर बीराखेडी देवास, बाल अपचारी 01. संजय उर्फ संजू पिता रामप्रसाद मालवीय उम्र 17 साल निवासी ग्राम झाल्डा जिला शाजापुर, 02. जयंत पिता सरदार मीणा उम्र 17 साल निवासी आनंद नगर देवास को गिरफ्तार कर प्रकरण मे चोरी गया मनुका बरामद किया गया है। बाल अपचारी जयंत एवं आरोपी कुशाल से अपराध क्रमांक 179/2025 धारा 331(4),305(1) बीएनएस में सोने की पेंडल कान की बाली अंगूठी आदि किमत 90000/- रूपये बरामद किये गये है। आरोपी विशाल पिता महेश सोलंकी 19 साल नि. ग्राम बुडलाई थाना सलसलाई जिला शाजापुर से थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 333/2025 थारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटरसाईकिल बजाज पल्सर किमत 40000/- रूपये जप्त की गई। आरोपी विशाल, कार्तिक व बाल अपचारी संजय से थाना औधोगिक क्षेत्र देवास के अपराधो मे इको कार कीमती 250000 रूपये 1 स्प्लेंडर प्लस कीमती 60000/रूपये एवं थाना शुजालपुर मण्डी के अपराध मे । बजाज र । 100 मो. सा. कीमती 30000 रूपये एवं थाना कालापीपल जिला शाजापुर के अपराध में 1 मोटर साइकिल सुजुकी हयाते कीमती 30000 रूपये जप्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया संपूर्ण मशरुका किमती 810000/- रूपये जप्त किया किया। आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जिला जेल देवास दाखिल किया गया।
प्रकरण में आरोपीयो से कुल 980000/-रूपये का मनुका जप्त किया गया है।
 उक्त सराहनीय कार्य में निरी. हितेश पाटील, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर. 861 पवन पटेल, प्रआर. 08 सुरेश कुमावकत, आर. 242 मातादीन, आर. 559 अरूण चावड़ा, आर. 653 अन्तरसिंह परमार थाना सिविल लाईन देवास की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...