कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की उपस्थिति में आईडीबीआई बैंक ने चिमनाबाई स्कूल को दिए दो कम्प्यूटर सेट
--------------
कंप्यूटर के उपयोग से छात्र कोडिंग और अन्य डिजिटल कौशल सीख सकते हैं, जो करियर के लिए महत्वपूर्ण है – कलेक्टर श्री सिंह
------------
आज के समय में कम्प्यूटर दक्षता होना आवश्यक, कम्प्यूटर आज बेसिक आवश्यकता में शामिल हो गया है
देवास, 30 जुलाई 2025 (शकील कादरी) जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा देने के लिए स्कूलों में ई लाइब्रेरी बनाई जा रही है। ई लाइब्रेरी में विद्यार्थी कम्प्यूटर के माध्यम से आधुनीक तकनीक से शिक्षा प्राप्त करेंगे। ई लाइब्रेरी अभियान के तहत ई लर्निंग के लिये आईडीबीआई बैंक द्वारा सीएसआर मद से चिमनाबाई स्कूल देवास में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की उपस्थिति में दो कम्प्यूटर सेट प्रदान किये। आईडीबीआई बैंक द्वारा बिंजाना प्राथमिक विद्यालय के लिए 15 फ़र्नीचर सेट भी दिये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि चिमनाबाई स्कूल में आईडीबीआई बैंक द्वारा ई-लाईब्रेरी के लिए कम्प्यूटर उपलब्ध कराये गये है। इसके लिए आईडीबीआई बैंक को बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका दृष्टिकोण शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सराहनीय है, अन्य बैंक भी इससे प्रेरणा लेंगे और अभियान में सहभागी बनेंगे। ई-लाईब्रेरी अभियान के तहत कम्पनियां यूस्ड कम्प्यूटर भी दे सकते है, जिससे बच्चों को लाभ होगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आज के समय में कम्प्यूटर दक्षता होना आवश्यक है। कम्प्यूटर आज बेसिक आवश्यकता में शामिल हो गया है। कंप्यूटर ज्ञान छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है। कंप्यूटर छात्रों को विभिन्न विषयों को सीखने और समझने में मदद करता है। कंप्यूटर इंटरनेट के माध्यम से विशाल जानकारी का भंडार प्रदान करता है, जिससे छात्र किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कंप्यूटर का उपयोग करके, छात्र कोडिंग, और अन्य डिजिटल कौशल सीख सकते हैं, जो उनके भविष्य के करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में शासकीय स्कूलों में ई-लाईब्रेरी बनाई जा रही है। छात्र स्कूलों में जिससे कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी ले सकेंगे। जिले में अब तक 20 से 25 स्कूलों में इलाईब्रेरी के लिए कम्प्यूटर उपलब्ध कराये गये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा भी मेधावी छात्रों को लेपटाप दिये जा रहे है। आप सभी भी अच्छे अंक प्राप्त कर मेधावी छात्र बनें।
कार्यक्रम के डीपीसी श्री अजय मिश्रा, प्रभारी प्राचार्य श्री राजू सातपूते आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक श्री सचिन नागपाल तथा समन्वयक सुश्री शिल्पा आठवले, शाखा प्रबंधक श्री रोहित भदौरिया, श्री श्याम व्यास सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन वर्मा ने किया तथा आभार संजय जोशी ने माना।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल का निरीक्षण किया एवं क्लॉस रूम में विद्यार्थियों से की चर्चा
इस दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने स्कूल के पुराने व नए भवन का निरीक्षण किया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से पढाई करने व याद करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थियों से त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 04 घण्टे पढ़ाई करें। पढ़ाई के लिए सभी टाईम टेबल बनायें और टाईम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कम्प्यूटर लेब में छात्राओं को विभिन्न साफ्टवेयरों पर कार्य करने को भी दिया।
0 Comments