टोल प्लाजा पर तीन दिवसीय टोल एवं दुर्घटना प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न, प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ समापन
देवास। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई ) एवं हिंदुस्तान लाइफ केयर लिमिटेड (एचएलएल) के सहयोगी संगठन हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट (एचएलएफपीपीटी) के तत्वावधान में पालखंदा टोल प्लाजा (एनएच -752-बी) पर तीन दिवसीय टोल प्रबंधन एवं दुर्घटना प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरवन कुमार सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भोपाल रहे। उनके स्वागत हेतु श्री एम. एल. पूर्विया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई उज्जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में टेक मैनेजर नेहा कुशवाहा (एनएचएआई उज्जैन) तथा श्री इन्द्रभूषण श्रीवास्तव, रीजनल प्रोग्राम ऑफिसर, एचएलएल भी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट रीजनल प्रोग्राम ऑफिसर भीम कुमार कामले ने किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य टोल कर्मियों के व्यवहार, टोल संचालन की दक्षता, और सडक़ हादसों की स्थिति में त्वरित, समन्वित और प्रभावी कार्य प्रणाली को मजबूत करना था। प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार, राहत कार्यों की रणनीति, आपातकालीन सेवाओं के समन्वय और दुर्घटना प्रबंधन में पारदर्शिता जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का निर्देशन असिस्टेंट रीजनल प्रोग्राम ऑफिसर श्री भीम कुमार कामले द्वारा किया गया, जबकि डॉ. मंगलेश भालेराव एवं डॉ. नेहा डोंगरे ने प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर टोल मैनेजर विजयपाल सिंह, आईएमएस हेड विकास सिंह, बांगर ग्राम के सरपंच श्री तूफान सिंह, योगेन्द्र सिंह, प्रवीन, सत्येन्द्र पाठक, ओमप्रकाश परमार सहित समस्त टोल स्टाफ की उपस्थिति रही। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम से टोल प्रबंधन में लगे कर्मचारियों की कार्य कुशलता और आपात स्थिति में तत्परता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम पहल की गई है।
0 Comments