कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी, देवास में भव्य बहुआयामी समारोह आयोजित — छात्र नेतृत्व, सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और साइबर सुरक्षा पर केंद्रित रहा आयोजन
देवास: शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि एक विद्यार्थी को सामाजिक, मानसिक और नैतिक रूप से भी मजबूत बनाना इसका उद्देश्य होना चाहिए — इसी दृष्टिकोण को आत्मसात करते हुए कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी, देवास में आज एक विशेष बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र नेतृत्व, नशा मुक्ति संकल्प, पौधारोपण अभियान और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री अशोक कुमार गोयल (आईपीएस, आईजी भोपाल) ने छात्रों को नेतृत्व, अनुशासन और डिजिटल सतर्कता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा आज के विद्यार्थी ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं। यदि वे नैतिक मूल्यों, डिजिटल ज्ञान और सामाजिक जिम्मेदारी से युक्त होंगे, तो भारत का भविष्य उज्जवल है।
साथ ही श्री शिव कुमार (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता) ने नशा मुक्ति अभियान को गहराई से छूते हुए कहा युवाओं में जागरूकता से ही समाज में बदलाव आएगा। नशा एक धीमा ज़हर है, इससे लड़ने के लिए संकल्प की आवश्यकता है।"
विशिष्ट अतिथि श्रीमती सूरी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए महिला सशक्तिकरण और शिक्षा में सहभागिता पर प्रेरक शब्द साझा किए। संस्था नेतृत्व का सराहनीय योगदान
श्री मिथलेश यादव चेयरमैन श्री चेतन यादव डायरेक्टर श्रीमती ममता यादव,डॉ. वंदना जैन प्राचार्या श्री जितिन थॉमस वाइस प्रिंसिपल, श्रीमती आशा बरुआ डायरेक्टर, कौटिल्य मक्सी सभी ने मिलकर विद्यार्थियों को एक व्यापक मंच प्रदान किया जहाँ वे अपने व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास कर सकें।
🎖️ निवेश समारोह (Investiture Ceremony):
नवचयनित छात्र परिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। छात्रों ने आत्म-नियंत्रण, अनुशासन और नेतृत्व की भावना के साथ अपने उत्तरदायित्व को स्वीकारा।
🚭 नशा मुक्ति संकल्प:
विद्यार्थियों ने मंच से यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।
🌱 पौधारोपण अभियान:
पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में एक सशक्त संदेश देते हुए विद्यालय प्रांगण में सैकड़ों पौधे लगाए गए। यह अभियान 'हरियाली ही भविष्य है' की सोच पर आधारित था।
🛡️ साइबर सुरक्षा सत्र:
डिजिटल युग के खतरों को समझाते हुए श्री गोयल ने साइबर अपराध, फ़िशिंग, डेटा प्राइवेसी और ऑनलाइन सुरक्षा के विषय में गहन जानकारी साझा की। छात्रों ने इंटरैक्टिव सत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
👏 शिक्षकों एवं स्टाफ की भागीदारी
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। आयोजन की व्यवस्था, छात्र सहभागिता, तकनीकी संचालन, और सांस्कृतिक समन्वय — हर स्तर पर टीमवर्क और समर्पण देखने को मिला।
📚 संस्था की शिक्षा नीति की झलक
कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल परीक्षा की दृष्टि से नहीं, बल्कि जीवन की हर परीक्षा के लिए तैयार करना है। इसी उद्देश्य के साथ ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को 'शिक्षा + समाज + सुरक्षा' की त्रिपदी पर चलने हेतु प्रेरित किया जाता है।
0 Comments