देवास। सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणा दायक लैनेट वर्सेज प्लास्टिक विषय के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी, उपपुलिस अधीक्षक संजय शर्मा व निगम स्वास्थ अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। रैली में देवास शहर के करीब 14 विद्यालयों के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने इस रैली में उत्साह पूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान सभी विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी पर्यावरण संबंधी नारे लगाए व हाथों में जागरूकता संदेश वाली तख्तियां व पोस्टर लेकर पूरे मार्ग में प्लास्टिक के दूषप्रभाव के प्रति जागरूक किया एवं सैन थॉम अकादमी व सेंट्रल इंडिया अकादमी के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के अंधाधुंध उपयोग से होने वाले पर्यावरण के प्रति जागरूक करना व पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। रैली के दौरान नगर निगम द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई ताकि बरसात के मौसम में बीमारियों से बचा जा सके।

0 Comments