देवास । शुक्रवार को दावत ए इस्लामी इंडिया की इकाई गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने शहर की दरगाह हजरत महताब शाह वली सरकार और विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। दावत ए-इस्लामी इंडिया के देवास जिला पर्यवेक्षक अमान रजवी ने बताया कि संस्था द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जिनमें से एक पौधरोपण अभियान भी है यह अभियान देश को हरा भरा बनाने और वातावरण को स्वच्छ रखने और देश की सुंदरता बढ़ाने की कोशिश के तहत जुलाई माह में पूरे भारत में चलाया जा रहा है और बड़ी संख्या में पौधे लगाने का काम संस्था द्वारा किया जा रहा है। पौधे लगाने के साथ संस्था के कार्यकर्ता इनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। संस्था द्वारा दिए गए नारे पौधा लगाना है वृक्ष बनाना है पर पूरी तरह अमल किया जा रहा है। इस मौके पर सय्यद अली, मौलाना बरकत मदनी , हाफिज फय्याज, अनस मदनी, कारी इमरान, वसीम भाई अत्तारी आदि मौजूद रहे । आए हम सब मिलकर एक पौधा लगाओ वृक्ष बनाओ अभियान में साथ दें हम सब मिलकर अपने-अपने अलाके और घरों में पौधे लगाए और इंडिया को ग्रीन इंडिया बनाएं।
0 Comments