देवास को स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर
सफाई मित्रों के लिए बिछा रेड कारपेटदेवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 मे देवास शहर को राष्ट्रपति पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया गया। नगर निगम की इस शानदार उपलब्धि पर इनोवेटिव पब्लिक स्कूल द्वारा आज वार्ड 7 के दरोगा एवं सफाईकर्मियों ओर एसबीएम टीम का स्वागत रेड कारपेट बिछा कर विद्यार्थियों द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया साथ ही वार्ड पार्षद यातायात एवं परिवहन विभाग समिती अध्यक्ष मुस्तफा अंसार एहमद के द्वारा संस्था सचिव मिर्जा मुशाहीद बैग, संस्था प्राचार्य सैयद मकसूद अली एवं प्राचार्य सदाकत अली के साथ सभी उपस्थित सफाई मित्रों को पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया एवं उपहार स्वरुप घड़ी भेंट की गई। सैयद मकसूद अली, सदाकत अली ने सभी सफाई कर्मियों के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर सुपरवाइजर शाहनवाज शेख ने कहा कि सफाई मित्रों व निगम के अधिकारियों एवं जनता के शानदार सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है और इसे हमेशा बनाए रखा जाएगा। इस अवसर पर संस्था उपसचिव प्राचार्य शबीना सैयद, संजय देवल, सीमा शर्मा, नाजिया शेख, मिर्जा मुशब्बीर बैग, सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments