जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन,,
सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र अश्मेध सिंघ खनूजा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए
देवास: समग्र शिक्षा अभियान एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चिमनाबाई, देवास में किया गया। इस दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन 4 व 5 जुलाई 2025 को हुआ, जिसमें जिले भर के विद्यालयों से आए छात्रों ने अपनी रचनात्मक वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शनी में "सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल" के छात्र अश्मेध सिंघ खनूजा ने अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट से सभी को प्रभावित किया। उनकी प्रस्तुति को जिला स्तर पर उत्कृष्ट घोषित करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। प्रमाण-पत्र वितरण के दौरान अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री आत्मप्रकाश दुबे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरीसिंह भारती ने छात्र की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
छात्र अशमेध सिंह खनूजा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि देवास शहर का नाम भी गर्व से रोशन किया।
कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली। आयोजकों ने छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को महत्वपूर्ण बताया।
0 Comments