देवास । सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहने वाले सबसे विशाल संगठन वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की महिला इकाई द्वारा देवास में हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज पौधरोपण के साथ की गई । इस कार्यक्रम की संयोजक माधुरी पोरवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढि़यों के लिए प्रकृति की रक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाली अमावस्या तक हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत पौधरोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम चलाए जाएंगे । इस कार्यक्रम की शुरुआत आज देवास के मण्डूक पुष्कर पर पौधरोपण कर की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अशोक सोमानी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल तथा महिला अध्यक्ष मंजूबाला जैन ने की । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद डीसीबी बैंक के मैनेजर मुकेश श्रीवास्तव ने वैश्य महासम्मेलन के हरियाली महोत्सव कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शहरभर में पौधरोपण हेतु डीसीबी बैंक द्वारा सहयोग की घोषणा की। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन की महिला कार्यकारी अध्यक्ष राखी झालानी, युवा इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष आयुष भूतड़ा का अभिनन्दन भी किया गया । इस अवसर पर भानु अग्रवाल, रजनीश पोरवाल, सुषमा गुप्ता, राजेंद्र विजयवर्गीय, नितिन गुप्ता , रितु गुप्ता, मोना छाबड़ा, संगीता मेहता, प्रिया अग्रवाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन महिला तहसील अध्यक्ष रूपाली गुप्ता ने किया , आभार महामंत्री रूपल सोमानी ने व्यक्त किया। यह जानकारी महिला इकाई की मीडिया प्रभारी नेहा गुप्ता ने दी ।
0 Comments