Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

एवरेस्ट स्कूल में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

एवरेस्ट स्कूल में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
देवास। एवरेस्ट स्कूल परिसर में आज "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तथा भारतीय जनता पार्टी के देवास जिला अध्यक्ष राय सिंह सेंधव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राम जी सोनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर युवा मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री राय सिंह सेंधव, श्री राजेश यादव एवं श्री राम जी सोनी ने विद्यार्थियों को "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी माताओं के साथ वृक्षारोपण करते हुए एक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर साझा करें, जिससे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य एवं संचालक श्री अतुल मद्धव द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य में विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...