राज्य शिक्षक संघ एवं संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर ई अटेंडेंस के विरोध में दिया ज्ञापन
देवास:संयुक्त मोर्चा एवम राज्य शिक्षक संघ के आह्वान पर श्री हिमरत सिंह तोमर, एवम दिनेश चौधरी के नेतृत्व में जिलाधीश महोदय को ई अटेंडेंस के विरोध में ज्ञापन दिया गया,,
संयुक्त मोर्चा के पुरुषोत्तम सिसोदिया एवं अरुण मिश्रा ने बताया कि शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली इस गलत नीति का सम्पूर्ण म प्र सहित आज देवास में भी सेकड़ो की संख्या में उपस्थित शिक्षकों द्वारा रैली निकालकर ज्ञापन,जिलाधीश महो के प्रतिनिधि श्री अभिषेक शर्मा जी को प्रेषित किया गया,,
हजारी लाल चौहान एवं साबिर शेख द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की नीति सिर्फ शिक्षकों पर ही क्यों, म प्र में52विभाग है, सभी पर इस नीति को लागू किया जाय तो हम भी सहर्ष तैयार है
श्री दशरथ सिंह सेंधव एवम श्री जितेंद्र मालवीय द्वारा कहा गया कि हमारी प्रथम नियुक्ति की दिनाँक से वरिष्ठता बहाली एवम गजट में से नियुक्ति शब्द हटाकर संविलियन शब्द जोड़ने जैसी मांग भी सरकार पूरी कर दे तो हम ई अटेंडेंस को सहर्ष स्वीकार कर लेंगे,,
ज्ञापन का वाचन श्रीमती ज्योति वाडेकर द्वारा किया गया एवं आभार श्री धर्मवीर नरवरिया द्वारा प्रेषित किया गया,इस अवसर पर श्री अजय सिंह गौड़, राजेन्द्र चौहान, बिसन सिंह तोमर, अजय मिश्रा, सुनील कुमावत, किशोर वंर्मा, मुकुट वंर्मा, सरदार सिंह मालवीय, दिनेश व्यास,रघुनन्दन जलोदिया, आदेश निगम, नीला रायकवार, प्रेमलता परमार, सुनीता राणा, राजेन्द्र सिंह झोरड़, किरण राजपूत, दिनेश गोस्वामी, महिपाल सिंह राव, अर्जुन सिंह गोहिल, महेंद्र सिह भाटी, मनोहर सिंह झोरड़,दिनेश परमार, करण चौधरी, संजय उपाध्याय,सहित सेकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे,,
0 Comments