किड्ज़ी स्कूल में आयोजित हुआ "मानसून कार्निवल", बच्चों और अभिभावकों ने मिलकर की क्रिएटिव सजावट
देवास : महालक्ष्मी नगर स्थित किड्ज़ी स्कूल में आज एक अनोखा और रंगारंग कार्यक्रम "मानसून कार्निवल" का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में अंब्रेला डेकोरेशन प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर छतरियों को रंग-बिरंगे और रचनात्मक तरीकों से सजाया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और अभिभावकों के साथ उनकी सहभागिता को बढ़ाना था। अंब्रेला डेकोरेशन प्रतियोगिता में हर एक टीम ने अपनी कल्पनाशक्ति और कला से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और इस आयोजन को सफल बनाने में लगे सभी लोगों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर श्रीमान रामेश्वर शर्मा ने विजेता अभिभावकों को पुरस्कार वितरित किए और उनका उत्साहवर्धन किया। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर बना, बल्कि अभिभावकों के लिए भी स्कूल की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने का एक यादगार अनुभव रहा।
0 Comments