देवास। श्री यशवंतराव व्यायामशाला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अखाड़े के स्व. उस्तादों की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर उनसे आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन की कामना की। पश्चात वर्तमान उस्ताद भेरूसिंह चौधरी, पदाधिकारी अशोक गायकवाड़, संजय पानसरे एवं वरिष्ठ पहलवानों का भी आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कोच गुरूचरण पहलवान, अभिजीतसिंह बैस, भावेश पहलवान, रितेश पह., मोहन शिंदे, मनीष चौहान सर, संदीप चावड़ा, मुकेश दरबार, अभिषेक अवस्थी, पिंटू पेह. नानु पेह., धर्मेन्द्र चौधरी, दीपक चौधरी, डॉ. दीपक धर्माधिकारी, रंजन देशपांडे सहित व्यायामशाला परिवार व गुरूभक्त उपस्थित रहे।
0 Comments