Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

केन्द्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री से मिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ का प्रतिनिधि मंडलकार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर की चर्चा

केन्द्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री से मिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ का प्रतिनिधि मंडल
कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर की चर्चा
देवास। मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महासंघ प्रदेश महामंत्री रंजना राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री मंत्री सावित्री ठाकुर से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं और विषयों को लेकर चर्चा की। जिसमें पोषण ट्रैक्टर में चल रही समस्या को लेकर चर्चा की गई मंत्री ठाकुर ने कहा कि इस विषय को लेकर बैठक चल रही है टीएचआर वितरण सप्ताह की जगह महीने में एक बार किया जाएगा और जो जो समस्याएं पोषण ट्रैक्टर पर आ रही है उनमें जल्द ही सुधार हो जाएगा। फेस कैप्चर की प्रक्रिया इसलिए शुरू की गई है क्योंकि सरकार पारदर्शिता लाना चाहती है। रंजना राणा ने अवगत कराया के आईसीडीएस को 50 वर्षों हो गए लगातार कई वर्षो से सरकारी कर्मचारी की मांग कर रहे आंगनवाड़ी की बहने एक शासकीय कर्मचारी से भी अधिक कार्य करती हैं उन्हें एक सम्मानजनक कर्मचारी जैसा मानदेय मिलना चाहिए, साथ ही मानदेय को लेकर चर्चा की गई। मंत्री ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही आपके मानदेय में बढ़ोतरी करेगी, न्यूनतम वेतनमान लागू किया जाएगा महंगाई भत्ते से और पीएफ से आप लोगों को जोड़ा जाएगा। साथ ही प्रमोशन को लेकर भी चर्चा हुई उस विषय पर भी मंत्री ने कहा है कि एजुकेशन और एक्सपीरियंस बेस पर विभाग में प्रमोशन दिए जाएं इस विषय को लेकर भी एक समिति गठित कर उसमें निर्णय किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि मैं जमीन से जुड़ी महिला हूं मुझे पता है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शासन का कितना काम करती है पर उसके बदले उन्हें जो मानदेय मिल रहा है वह बहुत कम है। मेरा प्रयास है कि में अपने कार्यकाल में आप सबका मानदेय बढ़वाऊ। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ महामंत्री रंजना राणा, प्रदेश अध्यक्ष यामिनी पाटिल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रुक्मणी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रानी सिंह, प्रदेश कौषाध्यक्ष संजना परसाई, संघ प्रदेश संयोजक महेंद्र सिंह राणा प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...