देवास। 29 जुलाई को संजय नगर गांव में सनफार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसायटी द्वारा फ्री आंखों की जांच का शिविर राहुल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। टीम के सद्स्य डॉ नीरजा, ए एन एम मीनाक्षी, ए एन एम मनीषा तथा सतीश तथा संजीवनी क्लीनिक के डॉ करण सोनी एवं उनके स्टाफ नागवेंद्र वर्मा ने शिविर में सराहनीय सहयोग प्रदान किया । बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ लिया।
0 Comments