देवास। कार्यलयीन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक 2638/806/आउशि/शा-5 अ/2025 भोपाल दिनांक 08.07.2025 के परिपालन में 10 जुलाई गुरू पुर्णिमा के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कमला नेहरू सांदीपनी विद्यालय भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधवी माथुर एवं जनभागीदारी अध्यक्ष आशीष व्यास एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रो. प्रमोद कुमार पलाश्या के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्व प्रथम भारतीय संस्कृति के अनुपालन में सरस्वती पूजन एवं वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ सरस्वती वंदना डॉ. कल्पना सिंह के द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात विद्यार्थीयो के द्वारा महाविद्यालयीन समस्त स्टाफ का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रो. प्रमोद कुमार पलाश्या के द्वारा गुरू पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. ममता पथराडे ने कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार से समझाया एवं बधाई दी। एवं वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश शिव के द्वारा गुरू शिष्य परम्परा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसी तारत्मय में प्राणी शास्त्र विभाग से डॉ. प्रेमलता चौहान ने विद्यार्थीयो को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित द्विवेदी एवं प्रो. नाजनीन पठान ने किया। अंत मे आभार प्रो. रश्मि पाटिल के द्वारा दिया गया।
0 Comments