सीनियर ऑपरेटर अजय गुप्ता की सेवानिवृत्ति पर फेडरेशन ने किया अभिनंदन
देवास। म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क.लि. शहर संभाग में कार्यरत सीनियर ऑपरेटर अजय गुप्ता 35 वर्षों की निरंतर और निष्ठापूर्ण सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन द्वारा एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मकसूद पठान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षण यंत्री श्री केतन रायपुरिया तथा विशेष अतिथि कार्यपालन यंत्री श्री विश्वजीत झा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक मालवी साफा बांधकर, शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री रायपुरिया ने श्री अजय गुप्ता की बेदाग सेवा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। श्री गुप्ता को फेडरेशन की ओर से विशेष सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री (उच्च दाब) श्री सुरेंद्र सोलंकी, सिविल लाइन जोन के सहायक यंत्री श्री विद्याचरण तिवारी, विद्युत कर्मचारी सहकारी संस्था के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राजपूत, क्षेत्रीय अध्यक्ष कैलाश वर्मा, इंदौर से श्री भूषण अत्रे सहित फेडरेशन के अनेक पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में श्री निलेश कुम्भकार, कमल श्रीवास, प्रवीण रायगावकर, कमल रावत, केदार भारतीय, संजय कुलकर्णी, राकेश देवड़े, सीताराम मुजाल्दे, मनोहर महाजन, हैदर खान, गजानंद ठाकरे, रामविलास पैठारी, छतरसिंह बामनिया, स्वतंत्र ठाकुर, समीर मोहम्मद, शादाब शेख, गब्बर, जितेन्द्र तिवारी, गौकुल सिंह, राहुल मोदी एवं रिजवान मिर्जा आदि शामिल थे। संचालन फेडरेशन के रीजनल सेक्रेटरी श्री संजय सरमंडल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन श्री कैलाश वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष फेडरेशन ने व्यक्त किया।
0 Comments