देवशयनी एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर अमृत नगर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, खाटू श्याम मंदिर में गूंजे भजन
देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में देवशयनी एकादशी महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शीश के दानी खाटू श्याम जी की प्रातः महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे मंदिर परिसर में भक्ति की अनुपम छटा देखने को मिली।सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़े। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और पूरा वातावरण “श्याम नाम की जय” के उद्घोष से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों हरिओम उपाध्याय और राधा ठाकुर ने श्याम भजनों की मधुर प्रस्तुतियां देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। भजन के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भावनाओं में डूबे दिखे और भक्ति रस में झूमते नजर आए। इस पावन अवसर पर मंदिर के संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, विक्रम शर्मा, पंकज चौधरी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, रत्नेश बंसल, विनय अग्रवाल, राधा ठाकुर, हरिओम उपाध्याय, प्रमोद गुप्ता सहित कई श्रद्धालु और समिति सदस्य मौजूद रहे।
मंदिर प्रबंधन की ओर से सभी भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बन गया, जिसमें श्रद्धा, संगीत और सेवा का सुंदर संगम देखने को मिला।
भवदीय
0 Comments