खुशियों की दास्तां,,,
कलेक्टर श्री सिंह ने दृष्टिबाधित दिव्यांग को जनसुनवाई में प्रदान की गई सुगम्य केन
देवास, 08 जुलाई 2025 [शकील कादरी] जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सतवास निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग श्री पवन चावरे को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह द्वारा सुगम्य केन प्रदान किया गया। यह सहायक उपकरण दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए गतिशीलता और दिशा-निर्धारण में सहायता प्रदान करता है। सुगम्य केन एक सामान्य सफेद छड़ी के साथ एक उन्नत सेंसर (केन सेंसर) से युक्त है, जो बाधाओं का पता लगाकर उपयोगकर्ता को कंपन या ध्वनि के माध्यम से चेतावनी देता है। यह सेंसर 1.5 से 3 मीटर की दूरी तक संकेत देता है। इस छड़ी को बटन के माध्यम से आसानी से ऑन-ऑफ किया जा सकता है और इसे फोल्ड करके सुविधाजनक रूप से रखा जा सकता है। यह छड़ी एक बार चार्ज करने पर 8 से 10 घंटे तक कार्य करती है। बैटरी 20% शेष रहने पर यह ध्वनि संकेत के माध्यम से चार्ज करने की सूचना देती है। इस पहल से दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन में स्वतंत्रता और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
0 Comments