देवास। स्थानीय बजरंग नगर स्थित निलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर में आशुतोष सेवा समिति की महिला सदस्यों द्वारा श्रावण के प्रथम सोमवार को भूत भावन भगवान महादेव के पार्थिव शिवलिंग का पुजन अर्चन एवं रुद्रा अभिषेक, शिव महिम्न स्तोत्र से सभी नगर वासियों की सुख समृद्धि के लिए किया गया। मन्दिर के पुजारी विद्वान पण्डित कमलेश चतुर्वेदी ने पूर्ण विधि विधान से अभिषेक कराया।साथ उपस्थित सभी महिलाओं ने संकल्प लिया की श्रावण मास के प्रति सोमवार को पार्थिव शिवलिंग का पुजन अभिषेक करेंगे। आशुतोष सेवा समिति के संरक्षक रामआसरे मिश्रा, समिति प्रमुख आशुतोष चतुर्वेदी प्रवीण नंदनवार आदि सदस्यों ने उक्त निर्णय की प्रशंसा करते हुए ओर अन्य धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियां श्रावण मास में किये जाने की बात कही। समिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक अरविन्द शर्मा ने समिति सदस्यों के समक्ष कांवड़ यात्रा निकालने पर चर्चा की प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी।
0 Comments