देवास। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार तथा विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा सघन रूप से वृक्षा रोपण अभियान चलाया जिसके अन्तर्गत सद्गुरू शीलनाथ धूनी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। मां तुलजा भवानी मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के एक पेड मां के नाम अभियान के अन्तर्गत आज कई मतदान केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर श्री नवगोत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी के वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता करना है तथा हम जिस क्षेत्र में रहते है उस क्षेत्र में लगे हुए पोधों का संरक्षण भी करना है स्मरण रहे हरियाली अमावस्या पर भाजपा द्वारा वृहद स्तर पर पोधा रोपण का आव्हान किया गया था उसी तारतम्मय में आज मल्हार धूरी संस्थान के साथ ही वार्ड नम्बर 19, वार्ड नम्बर वार्ड 22, वार्ड नम्बर 23, वार्ड नम्बर 39 वार्ड नम्बर 40 वार्ड नम्बर 41 वार्ड नम्बर 42 वार्ड नम्बर 43 एवं वार्ड नम्बर 44 के मतदान केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण के इस महाअभियान में विधानसभा संयोजक ओम जोशी, मंडल प्रभारी विजयसिंह पवार, सुरेश सिलजोदिया महामंत्री नीतु जाधव, दुर्गेश चिल्लोरिया, अर्जुन चोधरी, जुबेर लाला, राजा अकोदिया, राजू सोनी, अर्जुन चोधरी, धिरेन्द्र दवे, सुदर्शन दुबे, आकाश यादव, संदीप रामटेक, विष्णु कुंधार, शंकर भोले, संतोष कुमावत, जीवन चौहान, शरद चन्द्रावत, कुलदीप चिल्लोरिया के साथ ही मतदान केन्द्रों पर हुए कार्यकम में गोपाल खची, यशवंत तिवारी, संध्या आचार्य, मोनिका शर्मा, मनोज डोडिया, आलोक साहू, जुगनु गोस्वामी, बाली घोसी, अजय पडियार, मनोहर जाधव, रामचरण पटेल, हरिओम पटेल आदि मोजूद थे।
0 Comments