सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने आसरा समाजिक लोक कल्याण समिति के माध्यम से किया स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
देवास -सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड देवास एवं आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -7 पुलिस लाइन देवास में अध्यनरत 159 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ देवास के मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) *डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक* ने किया। उन्होंने बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के महत्व के बारे में बताया।
इस शिविर में सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड देवास से डॉ. नीरजा सुनवानी, शेख निशार सीएसआर प्रभारी श्री किशोर वर्मा, बीआरसी देवास सहित विद्यालय के प्रधान पाठक, शिक्षक सहित आसरा की टीम उपस्थित रहीं।
शिविर में नेत्र परीक्षण ,दंत परीक्षण और हीमोग्लोबिन परीक्षण जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जिसमें डॉ. रूपल श्रीवास्तव (दंत विशेषज्ञ), डॉ. अंकिता दुबे (नेत्र विशेषज्ञ), डॉ. इंदरदीप अरोड़ा (ईएनटी विशेषज्ञ),डॉ. प्राची माहेश्वरी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. पुनीत माहेश्वरी (हड्डी रोग विशेषज्ञ) और डॉ. मीनल सिंह (त्वचा रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। आसरा की टीम*ने भी इस शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया और शिविर को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। यह स्वास्थ्य शिविर पूर्णतः निशुल्क था और इसमें दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गईं। इस पहल से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं का महत्वपूर्ण लाभ मिला।अंत में आभार संस्था प्रभारी बीडी रायकवार ने व्यक्त किया।
0 Comments