देवास। कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं, शैक्षणिक यात्रा के दो महत्वपूर्ण पड़ाव है और इसी दौर में हासिल किया हुआ आत्मविश्वास व्यक्ति को बहुत आगे लेकर जाता है। यह बात कलेक्टर ऋतुराज सिंह जी ने शेख नायता समाज द्वारा समाज के कक्षा 10वीं और 12वीं के अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। शहर के एक निजी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर चयनित स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर देवास लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.अजय चौहान, देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मतीन अहमद शेख, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लईक गजधर और शहर की सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ.अंजुम गजधर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा को हासिल करने में लगातार प्रोत्साहित रहने की बात कहीं। कार्यक्रम संयोजक हारिस गजधर ने बताया कि इस प्रोत्साहन कार्यक्रम में सैकड़ों समाजजन ने मौजूद रहकर, होनहार छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। अतिथियों का स्वागत आसिफ शेख मयूर, जब्बीर शेख, इमरान शेख, शाहिद शेख, फारूक शेख आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख सर ने किया और आभार प्रदर्शन अबरार अहमद शेख ने माना।
0 Comments