अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर निकाली साइकिल रैली, बाघ सरंक्षण का दिया संदेश
देवास। जिला सायकलिंग संगठन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि अतंरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर, बाघों के सरंक्षण और उनके प्राकृति क आवासों के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से देवास जिला साइक्लिंग असोसिएशन व रोटरी क्लब देवास द्वारा 29 जुलाई को शहर में एक भव्य साइक्लिंग रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में उत्साही साइकिल चालकों और पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।
इस साइकिलिंग रैली का उद्देश्य बाघों की घटती आबादी के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना और उन्हें बाघ संरक्षण के प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित करना था। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बाघ हमारे पारिस्थिति की तंत्र के लिए कितने महत्वपर्णू हैं और उनका सरंक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। रैली में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लेकर सामाजिक सगंठन रोटरी क्लब के सदस्य और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी साइकिल चालकों ने बाघ बचाओ, जंगल बचाओ और पर्यावरण बचाओ जसै नारें लगाए। आयोजकों ने बताया कि देवास जिले में भी बाघों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, ऐसे में स्थानीय स्तर पर भी जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह रैली सिर्फ एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं, बल्कि एक सकंल्प है कि हम सब मिलकर बाघों को बचाने और उनके प्राकृतिक पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर सभंव प्रयास करेंगे।
रैली में रोटरी क्लब सदस्य अमरजीत खनूजा, सुधीर पंडित, अध्यक्ष डॉ सचिन नागर सचिव हिमांशु दुबे रोटेरियन पीएन तिवारी रोटेरियन भरत खेर , संदीप जाधव कोषाध्यक्ष देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन, पवन यादव सचिव जिला शतरंज संगठन, सैंडी एकेडमी के सुनील मालवीय, सूरज वामनिया, विशाल सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, देवराज सांगते, सुमित पटेल, हर्ष, उपस्थित रहे समापन अवसर पर देवास जिले की बालिका काजल कुमावत खेलो इंडिया वूमेंस लीग इंदौर में स्वर्ण पदक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया का स्वागत भी किया गया बढ़ाई ओर शुभकामनाएं दी।
0 Comments