देवास। मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन एवं देवास जिला फुटबॉल एसोसिएशन देवास के तत्वावधान में सब जूनियर बॉयज अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए। पहले मैच इंदौर और धार के मध्य खेला गया। जिसमें पहले हाफ में इंदौर की ओर से शौर्य शर्मा 02, कुणाल शर्मा ने 01 और सैयद कासिम ने एक गोल किया। वहीं दूसरे हाफ में भी कुणाल शर्मा ने एक समर्थ ने दो एवं रुद्राक्ष ने एक गोल किया। इस प्रकार इंदौर ने धार को 08 - 00 से हराया। देवास जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव बिदुयत मालाकर ने बताया कि दूसरे मैच की एक मुख्य बात यह है कि सभी रैफरी महिलाएँ हैं। मैच के सेंटर में करिश्मा सिंह, लाईन में पलक दास और मिताली पांडे तथा टेबल रैफरी दीक्षा सबले थी। ये सभी महिला रेफरी को मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा मैचों को पूर्ण कराने के लिए यहां पर भेजा गया है। आज खेला गया दूसरा मैच सागर और जबलपुर के मध्य खेला गया। इसमें सागर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया एवं जबलपुर को 06-01 हराया। सागर की ओर से अर्शल खान ने तीन गोल, अनुकर्ष दुबे ने दो गोल एवं शिवांश प्रजापति ने एक गोल किया वहीं जबलपुर की ओर से ऋषभ बिष्ट ने एक गोल किया। रविवार को भी दो मैच दोपहर 02.00 बजे से खेले जाएंगे। पहला मैच नीमच और रायसेन के बीच एवं दूसरा मैच देवास एवं रतलाम के मध्य खेला जाएगा।
0 Comments