आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एवं अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने रैली निकाल सौपा ज्ञापन
जिले के कई संगठनों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिक्षक स्वाभिमान रैली में भाग लिया
देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश प्रदेश के सभी जिलों में 13 जुलाई, रविवार को जिला स्तरीय "शिक्षक स्वाभिमान रैली" एवं ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के कुशल मार्गदर्शन में मप्र के हर जिले में ई अटेन्डेन्स बंद करवाने, प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करके पुरानी पेंशन योजना एवं ग्रेच्युटी का लाभ देने, पदोन्नति और लंबित क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी जारी एरियर्स राशि का भुगतान करने, जनजाति कार्य विभाग के कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग और स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज करने, अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल कर शत-प्रतिशत दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग की रूकी हुई हड़ताल अवधि की वेतन का भुगतान करवाने, गुरूजीओ की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, अतिथि शिक्षकों के संबंधित जो भी स्थानीय मांगे एवं समस्या एवं अन्य मांगों आदि के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार सपना शर्मा को एक साथ देवास जिले में दिनांक 13 जुलाई को "शिक्षक स्वाभिमान रैली" निकालकर, ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष देवास राजेंद्र सिंह सेंधव के नेतृत्व एवं अजय सिंह गौड़ में जिलास्तरीय "शिक्षक स्वाभिमान रैली एवं ज्ञापन" कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर हुआ। जिसमे सयुक्त मोर्चा भी उपस्थित रहा। प्रांतीय शिक्षक संघ उपा दिनेश चौधरी, अध्यक्ष साबिर शेख , पुरुषोत्तम सिसोदिया राज्य शिक्षक संघ, सुदेश सांगते जिला अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, रविन्द्रपाल सिंह तोमर, राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष,अरुण कुमार मिश्र अध्यापक सयुक्त मोर्चा प्रवक्ता देवास, आज़ाद अध्यापक संघ के ब्लाक अध्यक्ष खातेगांव से दिनेश विश्नोई, सोनकच्छ से जसवंत सिंह कुशवाह, देवास से फूलकुमार लकड़ा, श्री किशोर वर्मा, बागली से गिजेन्द्र सिंह वर्मा, टोंक ब्लॉक से अरविंद सेंधव, संतोष जोशी सहित सेकड़ो शिक्षक शामिल हुए सभी का आभार संघ की और से दुर्गेश जाजू और धर्मेन्द्र मौर्य ने माना। ज्ञापन का वाचन श्रीमती लाड़कुंवर राजपूत ने किया। इस अवसर शिक्षक महिपाल सिंह लालाखेड़ी, राजेंद्र सिंह सेंधव, नंदलाल राठौड़ सोभाल सिंह सेंधव हंसा चौधरी, अशोक राठौर, रश्मि यादव, हंसा चौधरी, सोनकुवंर राजपूत, रश्मि श्रीवास्तव, सुश्री वंदना ग्वाल, श्रीमती प्रियंका चौधरी, सुनीता खत्री, मुकुल रैकवार, कर्मा परमार, ज्योति निगम विजय सिंह साहिल, मानसिंह सायल, तेजसिंह जायसवाल, राजेंद्र कुशवाहा, सोबाल सिंह कुशवाहा, गौरव राठौर, भगत सिंह कुशवाहा, श्रीमती सुनीता सकलेचा, श्रीमती सुनीता पटेल, दिनेश निगम, भूपेंद्र सिंह तोमर, जिला महामंत्री योगेश जीजानी, इंद्रपाल झा, अमित जलोदिया, विशाल बोहरे संतोष दुबे, विशाल जायसवाल, विजय ताम्रकार धर्मेंद्र मौर्य, संतोष धाकड़, संदीप धाकड़, राजेश जोशी, राकेश जोशी,मानसिंह चंदेल, लाखन सिंह सेंधव, पुष्पेंद्र सिंह तोमर, नानूराम, शोभाराम जी सहित बड़ी संख्या में जिलेवार के शिक्षक उपस्थित थे। उक्त जानकारी अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता अरुण मिश्रा ने दी।
0 Comments