Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नयापुरा युवा ग्रुप ने किया अखाडे एवं उस्तादों का सम्मान

नयापुरा युवा ग्रुप ने किया अखाडे एवं उस्तादों का सम्मान 
देवास। नयापुरा युवा ग्रुप द्वारा नयापुरा चौराहा पर मोहर्रम की अशुरे की रात को मोहर्रम में निकलने वाले ताजियों एवं अखाडो का मोहर्रम की 7 तारीख 8 तारीख 9 तारीख के उस्ताद एवं खलीफा, बाबाओं का इस्तकबाल किया गया। नयापुरा युवा मंच के अध्यक्ष रईस कामदार ने बताया की इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र राधाकिशन मालवीय सांसद प्रत्याशी, युवक कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, वक्फ बोर्ड पूर्व जिलाध्यक्ष शाहिद मोदी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह मोंटू, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एजाज नीलम, पूर्व प्रदेश सचिव शौकत हुसैन, नायता नौजवान समिति जिलाध्यक्ष हारिस गजधर, पूर्व आय.टी.सेल जिलाध्यक्ष कुद्दुस भाई राष्ट्रीय, वार्ड क्र 37 पार्षद वसीम हुसैन, तनवीर शेख एडव्होकेट, यूनुस सरपंच मोहसीनपुरा, मेव समाज अध्यक्ष आरिफ मेव, सैयद शाहनवाज बाबा, बबलू उर्फ आरिफ बेग, शाकिर अली, परवेज मेव नुसरत नगर सरपंच, आशिक शेख, मकबूल शेख, एडव्होकेट सेफ शेख, शाहरूख उद्दीन शेख, अकरम दर्पण, नाजिम शेख, राजा पठान रसरंग पान, जेनुन आवेदिन (गुड्डु) भाई मोहसिनपुरा, जुनेद नूरानी (मूसा), इरशाद कुरेशी, सलमान शेख, मुन्ना सरकार, एजाज शेख, आबिद उर्फ गब्बर गैस ने पांच पंजे मस्तान गु्रप के उस्ताद गोलु बाबा, शाने इलाही अखाड़ा उस्ताद समीर शेख, पंजतन अखाड़ा इटावा उस्ताद इरफान अली (भय्यू), अली ए शान अखाड़ा इंदिरा नगर उस्ताद शादाब राणा, अलीशान अखाड़ा मल्हार कालोनी उस्ताद सोहेल पठान, आनंद नगर अखाड़ा उस्ताद बड्डे भाई, शहीदे जावेद अखाड़ा  मोमनटोला उस्ताद समीर, खारीबावड़ी अखाड़ा फानी बाबा का उस्ताद अमन जागीदार, खारी बावड़ी इब्राहिम बाबा अखाड़ा उस्ताद आबिद शेख का अल्लाह लिखा हुआ एवं मक्का मदीना की शील्ड देकर सम्मान किया गया।  


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...