रूपा खेड़ी हाई स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
देवास:आज शा० हाई स्कूल रूपा खेड़ी एकीकृत शाला में कक्षा 6 टी एवं 9 वी के विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरीत की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य विद्यालय प्राचार्य श्री ओ पी दुबे, प्रभारी प्रचार्य मोहम्मद इलियास आजाद, लखन मालवीय, श्रीमती रेनू विजयवर्गीय,सर्वेश राणा, शोर्य जोशी, विकास परमार, रोहित पंवार,दीप्ति शेल्के,सुमन मालवीय,सपना राउत, समस्त शाला का स्टाफ़ उपस्थित रहा। साथ ही रूपा खेडी सरपंच श्री रतन'माली, पंचायत सचिव श्री राधेश्याम जायसवाल एवं सहायक सचिव भी विजेन्द्र पवार भी उपस्थित रहे। साइकिल मिलने से बालक बालिकाओं ने बडा हर्ष व्यक्त किया तथा पालकों ने प्रसन्नता व्यक्त की !
0 Comments