एवरेस्ट स्कूल के खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ
69वीं जिला स्तरीय शालेय नेटबॉल एवं डोजबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तुकोजीराव पवार स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में द एवरेस्ट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के कई खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। सभी खिलाड़ियों ने मार्गदर्शिका राशि सांगते मैडम के कुशल प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री अतुल मद्धव एवं उप प्राचार्य डॉ. दीपक धर्माधिकारी ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय परिवार ने भी सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
0 Comments