देवास: कैंब्रिज हायर सेकेंडरी स्कूल त्रिलोक नगर देवास में आज कारगिल विजय दिवस मुख्य अतिथि श्री राजीव भदोरिया एवं श्री जितेन्द्र सिंह पवार सेवानिवृत्ति सैनिक एवं पूर्व छात्र कैम्ब्रिज स्कूल के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संचालक श्री आर पी मिश्रा सर के द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।बच्चों के द्वारा शानदार रंगारंग / देश भक्ति मार्मिक गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । अतिथियों का स्वागत एवं स्मृति चिन्ह स्कूल के महेंद्र जैन एवं स्कूल प्रबंधक रितेश मिश्रा, प्रज्ञा मैडम के द्वारा अतिथियों को प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पिंकी डे के द्वारा किया गया सभी स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में बहुत मेहनत की अतिथियों के द्वारा कारगिल घटना की कहानी बच्चों को सुनाई । अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की सराहना की एवं कारगिल में शहीद हुए सभी सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कि गई।
0 Comments