देवास। मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन एवं देवास जिला फुटबॉल एसोसिएशन देवास के तत्वावधान में सब जूनियर बॉयज अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता में तीसरे दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच रायसेन और नीमच के मध्य खेला गया जिसमें रायसेन ने नीमच को 04 - 02 के अंतर से हराया। मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं देवास जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव बिदुयत मालाकर ने बताया कि प्रतियोगिता में मैच लीग के अनुसार खेले जाएंगे। सभी टीमों को दो अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में इंदौर, धार, जबलपुर और सागर हैं वहीं ग्रुप बी में नीमच, रतलाम, रायसेन एवं देवास है। लीग होने से एक ग्रुप की सभी टीम आपस में मैच खेलेंगी और टॉप दो टीमें दोनों ग्रुप की सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित रखेंगी। इसी प्रकार सेमीफाइनल में विजेता टीमें आपस में फाइनल खेलेंगी।
आज खिलाडि़यों से परिचय प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय ने किया।आज के मैच की रैफरी पूजा वारसी, प्रिया सिसोदिया, मुस्कान लोवंशी एवं रोहित थापा थे। दूसरा मैच देवास और रतलाम के मध्य खेला गया इसमें देवास ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया एवं रतलाम को 04-00 से हराया। देवास की ओर से पहला गोल आराध्य गुप्ता ने किया , दूसरा गोल ऋषभ चौधरी ने किया इसी बीच वर्षा होंने लगी जो कि बहुत तेज थी उसके बाद भी खिलाडी मैच खेलते रहें एवं देवास की ओर से तीसरा गोल सिद्धांत उइके तथा अंतिम और चौथा गोल आर्यन सिंह गौड़ ने किया। इस मैच के बाद देवास जिले की टीम ने दो मैचों में से एक में हार और एक में जीत का सामना किया। देवास का तीसरे मैच जो कि 15 जुलाई को होगा उसका निर्णय के आधार पर ही सेमीफाइनल में स्थान हासिल कर सकेगी। सोमवार को दो मैच दोपहर 02.00 बजे से खेले जाएंगे। पहला मैच इंदौर और सागर के बीच एवं दूसरा मैच जबलपुर और धार के मध्य खेला जाएगा।
0 Comments