संस्था हिन्दलवली सरकार ने किया अखाड़ो ओर परचम जुलूस का स्वगात
देवास: सामाजिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली संस्था संस्था हिन्दलवली सरकार के अध्यक्ष शाहरुख मंसूरी गोलु ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में मोहर्रम पर्व के अवसर पर स्थानीय दरगाह चौराहे पर मंच लगा कर मोहर्रम की 7 तारीख को निकले सभी पंचायतों के अजीमोशान अखाड़ो के उस्तादों एवं खलीफाओं का सांफ़ा बांध कर संस्था द्वारा स्वागत किया और अच्छे करतब दिखाने वाले कलाकारों को मैडल से सम्मानित किया
सभी पंचायतों को शील्ड भी दी गई और मोहर्रम की 8 तारीख को निकले ऐतिहासिक परचम जुलूस का स्वागत भी संस्था द्वारा उत्साह के साथ किया गया इस अवसर पर काजी अबुल कलाम साहब काजी नोमान अहमद अशरफी साहब का संस्था अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा साफा बांधकर दोनों काजी सहाब का स्वागत किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे !
सभी पंचायतों को शील्ड भी दी गई और मोहर्रम की 8 तारीख को निकले ऐतिहासिक परचम जुलूस का स्वागत भी संस्था द्वारा उत्साह के साथ किया गया इस अवसर पर काजी अबुल कलाम साहब काजी नोमान अहमद अशरफी साहब का संस्था अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा साफा बांधकर दोनों काजी सहाब का स्वागत किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे !
0 Comments