Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ के साथ व्याख्यान का आयोजन

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ  के साथ व्याख्यान का आयोजन 
देवास:पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस श्री कृष्णा जी राव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में प्राचार्य डॉक्टर एसपीएस राणा के मार्गदर्शन एवं नाहर दरवाजा पुलिस थाने के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर नाहर दरवाजा टी आई श्रीमती मंजू यादव और उनकी टीम महाविद्यालय में उपस्थित रहे 
श्रीमती मंजू यादव द्वारा विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नशा एक बीमारी है और पूरा समाज इससे मुक्त होना चाहिए ।
इनके द्वारा विद्यार्थियों को साइबर सिक्योरिटी, ऑपरेशन त्रिनेत्रम और नशे से होने वाले दुष्परिणामो के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया 
उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के सभी लोगों को नशे के दुष्परिणामों के विषय में जागरूक रहना चाहिए और अगर हमारे आसपास नशा प्रेरित हिंसा की कोई घटनाएं होती हैं तो एक जागरूक नागरिक के की तरह उन्हें रोकने का प्रयास करना चाहिए।
हमें अपने घरों पर कम से कम दो कैमरे लगवाने चाहिए 
साथ ही अपने आसपास के सभी लोगों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करना चाहिए । टी आई मैडम के द्वारा  संपर्क हेतु  अपने नंबर साझा किए ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राणा के द्वारा भी इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया।
डॉ राणा ने साइबर फ्रॉड ऑपरेशन त्रिनेत्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जागरूक रहने की सलाह दी साथ ही नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर डॉ विद्या माहेश्वरी, डॉ बी एस जाधव, डॉ आर के मराठा डॉ विवेक अवस्थी डॉ दीप्ति ढवले डॉ भारती कियावत, डॉ सीमा सोनी श्री नीरज जैन डॉ संजय गाडगे डॉ आराधना डिकुना डॉ शशि सोलंकी डॉ प्रीति मालवीय डॉ मनोज मालवीय डॉ प्रतिमा रायकवार डॉ ममता लावरे डॉ भारती वास्कले डॉ रजत सिंह राठौर  डॉ लीना दुबे डॉ ललिता गोरे डॉ श्याम सुंदर चौधरी प्रो निहारिका व्यास डॉ सचिन दास डॉ मोनिका वैष्णव डॉ निधि नामदेव डॉ माया ठाकुर डॉ हेमंत मंडलोई डॉ कैलाश यादव श्री प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत, दीपक जाट आदि उपस्थित रहे 
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संदीप सिंह नागर ने एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर संजय सिंह बरौनिया द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...