देवास: संगीत एवं गायन के क्षेत्र में उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित कर उचित मंच देने वाली संस्था हरि म्यूजिकल ग्रुप,देवास के अध्यक्ष बंटी मंगरोलिया एवं डायरेक्टर मुस्कान राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की कराओके पर गायन प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन देवास में किया जा रहा है। जिसका ऑडिशन,सेमीफाइनल और फाइनल राउंड आवास नगर स्थित चामुंडा पैलेस मैरिज गार्डन में होगा। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए 25 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से चयन प्रतियोगिता हो रही हैं । इसकी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । चयनित प्रतिभागीयों का 26 जुलाई को सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होंगे। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे । चयन प्रक्रिया के आधार पर फाइनल में चयनित 3 प्रतिभागीयों को ट्राफी व नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 21,000/- रुपए,द्वितीय पुरस्कार ₹11,000/-, तृतीय पुरस्कार ₹5,000/-। कुछ ही रजिस्ट्रेशन बाकी है तो जल्दी ही रजिस्ट्रेशन करवाए। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मुस्कान राठौर मो.नम्बर 7722806646 पर संपर्क कर सकते हैं !
0 Comments