देवास। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत सीजी ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ ली। सिटी कोतवाली देवास से जीवन बिथोरे और उनकी टीम द्वारा बुधवार को एबी रोड स्थित कोचिंग संस्थान सीजी ट्यूटोरियल्स पर नशा मुक्त अभियान के तहत एक सेमिनार लिया गया व विद्यार्थियों को जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गई। संस्था के डायरेक्टर आशिष गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं में तरह तरह के मादक पदार्थौ के सेवन से बचने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही यह मुहिम कारगर साबित होती हुई नजर आ रही है। इस अभियान से युवाओं पर निश्चित ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और वे भविष्य में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचेंगे ।
0 Comments